Login spices.icar.gov.in   Screen Reader 

हिंदी कार्यशाला

भाकृअनुप-भारतीय मसाला फसल अनुसंधान संस्थान, कोषिक्कोड में 11 जून 2024 को हिंदी कार्यशाला आयोजित की। डॉ. डी. प्रसाथ, परियोजना समन्वयक एवं प्रभारी निदेशक ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। डॉ. एन. के. लीला, प्रधान वैज्ञानिक एवं हिंदी अधिकारी ने सबका स्वागत किया।  डॉ. रजिला ओ. पी., सहायक आचार्य, सरकारी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, कोंडोट्टी, मलप्पुरम ने “संप्रेषणीय हिंदी” के बेरे में व्याख्यान दिया। श्रींमती एन. प्रसन्नकुमारी, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ।  
 
       

EVENTS @ IISR