0091- 495 2731410

directorspices@gmail.com

Screen Reader

A+

A

A-

हिंदी कार्यशाला

हिंदी कार्यशाला

हिंदी कार्यशाला

Published on: March 26, 2025

भाकृअनुप-भारतीय मसाला फसल अनुसंधान संस्थान में अधिकारियों और कर्मचारियों के हिंदी में कार्य करने की हिचक को दूर करने के लिए दिनांक 21 फरवरी 2023 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रस्तुत कार्य़शाला में श्री. राजेश के., वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा). यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, कोषिक्कोडॉ ने राजभाषा कार्यान्वयन को कैसे आसान बनायें विषय पर स्लाइड के माध्यम से विस्तृत रूप से व्याख्यान किया। श्री. राजेश ने प्रतिभागियों के हिंदी में बोलने की क्षमता भी बढ़ा दी। संस्थान मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा क्षेत्रीय स्टेशन के कर्मचारी ने भी बडी उत्सुकता से कार्यशाला में भाग लिया।